Pleasure is not real
Smart app
*"आनंद"*
*एक "आभास" है*
*जिसे हर कोई ढूंढ रहा है...*
*"दु:ख"*
*एक "अनुभव" है*
*जो आज हर एक के पास है..*
*फिर भी जिंदगी में*
*वही "कामयाब" है*
*जिसको*
*खुद पर "विश्वास" हे...!!!*
🌼🍃🌼
*दुनिया का सबसे मुश्किल काम करने लगा हूँ मैं,*
*बस अपने काम से ही काम रखने लगा हूँ मैं !!*
*पहले कठिन काम कीजिये,आसान काम अपने-आप हो जाएगे।*
*🙏 जय श्री राम जी*🙏
*मान लीजिये,*
*आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता हैं? आपके कप से चाय छलक जाती हैं। अगर आप से पूछा जाए कि आप के कप से चाय क्यों छलकी? तो आप का उत्तर होगा "क्योंकि अमुक (फलां) ने मुझे धक्का दिया"*
*गलत उत्तर*
*सही उत्तर ये है कि आपके कप में चाय थी इसलिए छलकी। आप के कप से वही छलकेगा जो उसमें है*।
*इसी तरह जब ज़िंदगी में हमें धक्के लगते हैं लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता ही छलकती है। आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे, तो देखना ये है कि जब आपको धक्का लगा तो क्या छलका ?*
*धैर्य, मौन, कृतज्ञता, स्वाभिमान, निश्चिंतता, मानवता, गरिमा।*
🤷♂ *या*
*क्रोध, कड़वाहट, पागलपन, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा इत्यादि*
*निर्णय हमारे वश में हैं*।
*चुन लीजिए* ।
जय श्री राम जी* 🙏🙏
Comments
Post a Comment