Diwali


 🚩जय श्री कृष्ण🚩
Diwali image
पंच दिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत  दीपावली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि पर  गोवर्धन पूजन पर्व मनाया जाता है 
हिंदू मान्यताओं के अनुसार ,धर्म के अनुसार कार्तिक का महीना अत्यंत शुभ कारक माना गया है ।इस महीने में एक और प्रमुख त्योहार मनाया जाता है 
 *श्री गोवर्धन पूजा* 
गोवर्धन पूजा को कई लोग *अन्नकूट* के नाम से भी जानते हैं ।इस दिन भगवान श्री *कृष्ण ,गोवर्धन पर्वत ,और गाय* माता की पूजा की जाती है ।
हिन्दू धर्म पुराणों के अनुसार इस व्रत का वर्णन आता है ।
हिंदुओं में गोवर्धन पूजा पर्व इसलिए बनाया जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने भगवान श्री इंद्रदेव के अभिमान को परास्त कर *ब्रजवासियों के जन-धन,पशु धन की रक्षा करी थी।* 
गोवर्धन पूजा का विधान 
इस दिन प्रात:काल स्नान ध्यान कर पूजन स्थल पर *गाय के गोबर* से *गोवर्धन पर्वत* बनाना चाहिए ।इस पर्वत पर श्रद्धा अनुसार कुमकुम ,अक्षत्र ,चंदन, धूप ,फल ,फूल आदि चढ़ाना चाहिए ।
गोवर्धन पर्वत के सामने दीप प्रज्वलन कर *स्वनिर्मित पकवानों 56 भोग* लगाना चाहिए ।
पर्वत के साथ *श्री कृष्ण* की प्रतिमा की भी पूजा करना चाहिए।
 इसके बाद पकवान (जिसे खीर ,पूड़ी ,चने की दाल ,गुड आदि से बनी नैवेद्य, मिठाई का भोग लगाकर *गाय* को खिलाना चाहिए ।
पूजा के बाद *परिवार सहित* सभी सदस्यों को प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।

                 *एक मजेदार कहानी*

प्राइवेट काम करने वालों को लगता है कि सरकारी कर्मचारी को तो फोकट की तन्ख्वाह मिलती है।

एक वैल्डिन्ग मिस्त्री काफी दिनों से एक सरकारी कर्मचारी को तन्ख्वाह ज्यादा होने ,व काम कम होने के ताने दे रहा था |

एक दिन सरकारी कर्मचारी का दिमाग खराब हो गया वह घर से एक टूटी बाल्टी की कड़ी डलवाने व पुराना टूटा हुआ हत्था लेकर उस मिस्त्री के पास जा पहुँचा |

मिस्त्री ने 100 रू मरम्मत खर्च बताया ...

कर्मचारी बोला - 150 रू दे दूँगा .. पर कुछ नियम ध्यान में रखना..

मिस्त्री राजी होकर बोला -बताओ बाबूजी जी..?
.
कर्मचारी ने एक रजिस्टर निकाला और मिस्त्री से
बोला - ये लो इस में रिकार्ड भरना है...

1.बाल्टी किस सन में बनी व कब टूटी (RTI)

2.बाल्टी किस हाथ से बनी है BPL/SC/ST/OTHERS

3.बाल्टी की मरम्मत में खर्च वैल्डर,बिजली,पानी व समय का ब्यौरा दर्ज करना होगा।

4.मरम्मत से पहले व बाद मे बाल्टी का वजन लिखना होगा।

5.हत्थे में कितनी जंग लग चुकी है ...

उसका वजन और कारण दर्ज करना होगा

6. ये सारी जानकारी भरकर सरपंच, ग्राम सेवक व् पटवारी के मोहर सहित साईन और चार गवाहों के साईन ज़रूर होने चाहिए।

इतना सुनते ही मिस्त्री ने रजिस्टर फैंक दिया और बोला =

"ये काम तो मैं 1500 में भी नहीं कर सकता..."

तो अब सुन भाई

सरकारी कर्मचारी बोला = जितना काम तुम करने से घबरा गए हो ...

उतना तो हम एक घन्टे में करते हैं ...!!

इसीलिये तनख़्वाह भी लेते हैं

😇

*सभी गलतफ़हमी रखने वालों को समर्पित...*
*सरकारी कर्मचारियों को दिल से नमन*🙏🙏


*****

सूर्य पूरे दिन रोशनी देता है,
मोमबत्ती चंद घंटे,
माचिस चंद लम्हें
पर दुआएं सारी ज़िंदगी रोशन कर देती है।

*आज से हम* जिनसे भी मिलें उन्हें दुआएं ही दें... 

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃


*किसी रिश्ते में निखार, सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से               नहीं आती ।*
          *बल्कि*
*नाज़ुक समय में हाथ थामने से आती है।*
*कुछ  लोग  "ज़िन्दगी" होते हैं,*
*कुछ  लोग  "ज़िन्दगी" में होते हैं।*
*कुछ  लोगों  से "ज़िन्दगी" होती है,*
               *"पर"*
*कुछ  "लोग होते हैं"  तो "जिंदगी"होती है।।


*🙏🌹जय श्री कृष्णा 🌹🙏*


      

Comments

Popular posts from this blog

स्वामी विवेकानंद जी का प्रेरक प्रसंग

स्वामी विवेकानंद जी का बाल्यकाल

Birth of swami vivekanand