आज का पंचांग और राशिफल
*जय श्री राम जी:-*
*आज का पंचांग और राशिफल*
-------------------
19-अक्टूबर-2019
वार:-शनिवार
तिथी :-05पंचमी07:45
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-कार्तिक
नक्षत्र:-मृगशिर17:41
योग:-परिघ26:10
चन्द्रमा:-मिथुन
सुर्योदय:-06:33
सुर्यास्त:-17:53
दिशा शुल:-पूर्व
निवारण उपाय:-उड़द का सेवन
ऋतु :-शरद्-हेमन्त ऋतु
गुलिक काल:-06:00से 07:30
राहू काल:-09:00से10:30
अभीजित:-11:49से12:37
_____________
मेष (Aries): किसी शुभचिंतक या मित्र के जरिए ऐसे काम करने की प्रेरणा मिल सकती है जो आपके कार्यक्षेत्र में उपयोगी तथा लाभदायक सिद्ध हो। आज लक्ष्य बनाकर चलें लाभ मिलेगा। यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।
वृष (Taurus):ज्यादा सोच विचार आपको उलझन में डाल सकते हैं। आप छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करने का प्रयास करें। बुद्धिमता से लाभ और लक्ष्य अर्जित करेंगे।
मिथुन(Gemini): आर्थिक प्रयासों का तत्काल प्रतिफल मिलेगा। जिस प्रकार के फायदे और लाभ आप अपने तरीके से लेना चाहते हैं उसमें अभी कुछ रूकावटें जरूर आ सकती हैं।
कर्क(Cancer): कुछ घर और बाहर के मामले तनाव पैदा कर सकते हैं। मान सम्मान की चिंता करें। कई दिनों के बाद अच्छे सौभाग्य का संकेत आपको मिल सकता है।
सिंह(Leo): आप सूझबूझ और कूटनीति से काम लेंगे तो इस प्रकार की उलझनें दूर करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। विरोधियों को पराजित करने की क्षमता रहेगी।
कन्या(Virgo): अपनी युक्ति और तरकीब से काम करने से आपको अपने प्रयासों में सफलता मिल सकती है। दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें।
तुला(Libra): हर समय नेगेटिव सोच रखने वाले लोगों का साथ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आप अपने प्रयास में कमी मत रखिए जल्द आपको कुछ बड़ा लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक(Scorpio): पराक्रम और निष्ठा से किया गया परिश्रम अवश्य लाभकारी होगा। मन में अनेक प्रकार की चिंताओं के बावजूद बाहर से आज आप सुख शान्ति का अनुभव करेंगे।
धनु(Sagittarius):आज सुबह से ही आपका मन चिन्ताग्रस्त रहेगा और किसी जरूरी काम के टल जाने या बिगड़ जाने का अफसोस भी रहेगा। मन खुश रहे इसके लिए घूमने का प्रोग्राम बनाएं।
मकर(Capricorn): लघु यात्रा का योग है। भाई-बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा। प्रिय व्यक्ति के सानिध्य से मन रोमांचित रहेगा। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं।
कुंभ(Aquarius): कुछ विघ्न-बाधाओं के कारण मायूसियां रहेंगी। आज के दिन काफी प्रयास ओर चेष्टा के बावजूद आपका लाभ मार्ग अवरूद्ध रहेगा। खुद को थका हुआ महसूस करेंगे।
मीन( Pisces): व्यवसाय अच्छा चलेगा। अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। पति पत्नी में आपसी सामंजस्य रहेगा। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनेगी।
*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*
*आज का पंचांग और राशिफल*
-------------------
19-अक्टूबर-2019
वार:-शनिवार
तिथी :-05पंचमी07:45
पक्ष:-कृष्णपक्ष
माह:-कार्तिक
नक्षत्र:-मृगशिर17:41
योग:-परिघ26:10
चन्द्रमा:-मिथुन
सुर्योदय:-06:33
सुर्यास्त:-17:53
दिशा शुल:-पूर्व
निवारण उपाय:-उड़द का सेवन
ऋतु :-शरद्-हेमन्त ऋतु
गुलिक काल:-06:00से 07:30
राहू काल:-09:00से10:30
अभीजित:-11:49से12:37
_____________
मेष (Aries): किसी शुभचिंतक या मित्र के जरिए ऐसे काम करने की प्रेरणा मिल सकती है जो आपके कार्यक्षेत्र में उपयोगी तथा लाभदायक सिद्ध हो। आज लक्ष्य बनाकर चलें लाभ मिलेगा। यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।
वृष (Taurus):ज्यादा सोच विचार आपको उलझन में डाल सकते हैं। आप छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करने का प्रयास करें। बुद्धिमता से लाभ और लक्ष्य अर्जित करेंगे।
मिथुन(Gemini): आर्थिक प्रयासों का तत्काल प्रतिफल मिलेगा। जिस प्रकार के फायदे और लाभ आप अपने तरीके से लेना चाहते हैं उसमें अभी कुछ रूकावटें जरूर आ सकती हैं।
कर्क(Cancer): कुछ घर और बाहर के मामले तनाव पैदा कर सकते हैं। मान सम्मान की चिंता करें। कई दिनों के बाद अच्छे सौभाग्य का संकेत आपको मिल सकता है।
सिंह(Leo): आप सूझबूझ और कूटनीति से काम लेंगे तो इस प्रकार की उलझनें दूर करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। विरोधियों को पराजित करने की क्षमता रहेगी।
कन्या(Virgo): अपनी युक्ति और तरकीब से काम करने से आपको अपने प्रयासों में सफलता मिल सकती है। दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें।
तुला(Libra): हर समय नेगेटिव सोच रखने वाले लोगों का साथ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आप अपने प्रयास में कमी मत रखिए जल्द आपको कुछ बड़ा लाभ मिल सकता है।
वृश्चिक(Scorpio): पराक्रम और निष्ठा से किया गया परिश्रम अवश्य लाभकारी होगा। मन में अनेक प्रकार की चिंताओं के बावजूद बाहर से आज आप सुख शान्ति का अनुभव करेंगे।
धनु(Sagittarius):आज सुबह से ही आपका मन चिन्ताग्रस्त रहेगा और किसी जरूरी काम के टल जाने या बिगड़ जाने का अफसोस भी रहेगा। मन खुश रहे इसके लिए घूमने का प्रोग्राम बनाएं।
मकर(Capricorn): लघु यात्रा का योग है। भाई-बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा। प्रिय व्यक्ति के सानिध्य से मन रोमांचित रहेगा। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं।
कुंभ(Aquarius): कुछ विघ्न-बाधाओं के कारण मायूसियां रहेंगी। आज के दिन काफी प्रयास ओर चेष्टा के बावजूद आपका लाभ मार्ग अवरूद्ध रहेगा। खुद को थका हुआ महसूस करेंगे।
मीन( Pisces): व्यवसाय अच्छा चलेगा। अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। पति पत्नी में आपसी सामंजस्य रहेगा। वाहन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनेगी।
*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*
Comments
Post a Comment