इंस्पिरेशन
इंस्पिरेशन
जीवन में किसी की निंदा मत कीजिए,
अगर आप किसी की मदद कर सकते है,
तो उसकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाइये,
अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते
तो अपने हाथ जोड़िये,
शुभकामनाएं दीजिए और
उन्हें अपने लक्ष्य पर जाने दीजिए !!
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
"चरण उनके पूजे जाते है.
जिनके आचरण पूजने योग्य हो"
"अगर इन्सान की पहचान करनी हो
तो सूरत से नही. चरित्र से करो....
क्यूंकि सोना
अक्सर लोहे की तिजोरी में
ही रखा जाता है"......!
खूबसूरत चेहरा भी
बूढ़ा हो जाता है
ताकतवर जिस्म भी
एक दिन ढल जाता है
ओहदा और पद भी
एक दिन खत्म होता है
लेकिन एक अच्छा इंसानह
हमेशा अच्छा इंसान ही रहता है।
🙏🙏🙏
बहुत आसान होता है,
कोई उदाहरण पेश करना...
बहुत कठिन होता है,
खुद कोई उदाहरण बनना....!
🙏🌹🙏🙏💐🌹💐🌹
जल्दी जागना हमेशा ही
फायदेमंद होता हैं
फिर चाहे वो नींद में से हो
या फिर अहम् और वहम में से हो
समझदार व्यक्ति कई बार जवाब होते हुए भी
पलट कर नही बोलते
क्यों कि कई बार रिश्तों को जिताने के लिए
खामोश रह कर हारना जरूरी होता है
किसी ने सच ही कहा है
कि लड़ना चाहता हूं अपनों से
लेकीन डरता हूँ, कि जीत गया तो सब कुछ हार जाऊँगा
🙏🌹💐🙏🌹💐🌹💐🌷 🌹💐🌷
जो जाहिर हो जाय वह दर्द कैसा
और
जो खामोशी ना समझ पाये
वह हमदर्द कैसा
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट और शेयर जरूर करें।😘
Comments
Post a Comment