Ye to hota hi hai


ये तो होता ही है😊
. एक मां ने बेटे को फ़ोन किया, "बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ जाना, कुछ ज़रूरी काम है।"

"मम्मी, ऑफ़िस में बहुत काम है, बॉस छुट्टी नहीं देगा।"

मम्मी जी *"वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे लिये, बड़ी सुंदर लड़की है,* सोच रही थी कि एक बार तुम दोनों मिल लेते तो..."
Click here to see Diwali image 2019
"अरे माँ, बस इतनी सी बात, तुम कहो और मैं ना आऊँ, ऐसा हो सकता है भला..?मन में फूट रहे लड्डूओं की आवाज छिपाते हुए बेटे जी ने जवाब दिया।

बॉस को किसी तरह टोपी पहनाकर, रात को बेटा घर पहुँचा। माँ ने कुछ ज्यादा बात नहीं की, बस खाना परोसा और दूसरे दिन जल्दी उठ जाने को कहा। सुबह के 4 बजे तक तो नींद बेटे की आँखों से कोसों दूर थी, मोबाइल के अलार्म के साथ ही नींद खुली।
Click here to see Diwali image 2019

माँ ने चाय देते हुए कहा, "बाथरूम में कपड़े रखे हैं, बदलकर आ जाओ।"

बाथरूम में पुरानी टी-शर्ट और शॉर्ट्स देखकर बेटे का दिमाग ठनका। बाहर आकर बेटे ने पूछा पुराने कपड़े?
Click here to see Diwali image 2019

माँ ने मनोरम मुस्कान बिखेरते हुए कहा, "घर की सफाई का बोलती तो तू काम का बहाना बनाकर टाल देता। चल अब जल्दी से ये लंबा वाला झाड़ू उठा। तेरा बाप भी बहाने बना कर समाज की मीटिंग में गया है वो भी 'लड़की की माँ से मिलने के नाम पर आ रहा है' दीवार के कोने साफ कर, बहुत जाले हो गये हैं।

दीपावली की शुभकामनाओं के साथ।🎆🎇

Comments

Popular posts from this blog

स्वामी विवेकानंद जी का बाल्यकाल

स्वामी विवेकानंद जी का प्रेरक प्रसंग

Birth of swami vivekanand