Posts

Showing posts from October, 2019

इस दिवाली क्या किया आपने खास

Image
इस दिवाली क्या किया आपने खास  दोस्तों.... बहुत इंतजार के बाद आने वाला पंच दिवसीय महापर्व दीपावली भी ना जाने कब चुपके से चला गया पता ही नहीं चला... दिवाली क्यों मनाते हैं? आज सुबह कॉलोनी मे घुमते समय सडक पर बिखरे हुए कुछ दीये, बिखरा हुआ दियो का तेल, पिघला हुआ मोम, पटाखों का ढ़ेर सारा कचरा, दहलीज पर पर चटक रंगो की कुछ बिखरी बिखरी सी रंगोलीयो के रूप मे  पिछले दिनों के celibrations की निशानियां दिखाई दे रही थी.. कपड़े और ज्वेलरी जो कि त्योहारों पर पहनने के लिए कई दिनों से तैयार की जा रही थी, वापस सहेज कर रख दी  जाएंगी, मिठाइयां भी कुछ कुछ रोज खाई जाएंगी और हम सभी वापस अपने अपने रोजमर्रा के कामो मे व्यस्त हो जायेंगे.. क्यों ना आज हम एक वादा करें...  त्योहार मनाने के साथ वातावरण को भी साफ सुथरा रखें। त्योहारों का मतलब है उत्साह , समाज में प्रेम प्रकट करें। बड़े बुजुर्गों के पास भी थोड़ा वक्त दें। कुछ समय जरूरतमंद लोगों की मदद करने में दें। त्योहारों में सारे गिले शिकवे भूल जाएं। त्योहारों की यह spirit सतत रखे, चेहरों पर ये खुशियाँ सदैव रखे,अपनो से मिलना-जुलना थोड़ा अधिक कर

Diwali

Image
 🚩जय श्री कृष्ण🚩 Diwali images 2019 पंच दिवसीय दीपोत्सव के अंतर्गत  दीपावली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि पर  गोवर्धन पूजन पर्व मनाया जाता है  हिंदू मान्यताओं के अनुसार ,धर्म के अनुसार कार्तिक का महीना अत्यंत शुभ कारक माना गया है ।इस महीने में एक और प्रमुख त्योहार मनाया जाता है   *श्री गोवर्धन पूजा*  गोवर्धन पूजा को कई लोग *अन्नकूट* के नाम से भी जानते हैं ।इस दिन भगवान श्री *कृष्ण ,गोवर्धन पर्वत ,और गाय* माता की पूजा की जाती है । हिन्दू धर्म पुराणों के अनुसार इस व्रत का वर्णन आता है । हिंदुओं में गोवर्धन पूजा पर्व इसलिए बनाया जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने भगवान श्री इंद्रदेव के अभिमान को परास्त कर *ब्रजवासियों के जन-धन,पशु धन की रक्षा करी थी।*  गोवर्धन पूजा का विधान  इस दिन प्रात:काल स्नान ध्यान कर पूजन स्थल पर *गाय के गोबर* से *गोवर्धन पर्वत* बनाना चाहिए ।इस पर्वत पर श्रद्धा अनुसार कुमकुम ,अक्षत्र ,चंदन, धूप ,फल ,फूल आदि चढ़ाना चाहिए । गोवर्धन पर्वत के सामने दीप प्रज्वलन कर *स्वनिर्मित पकवानों 56 भोग* लगाना चाहिए । पर्वत के साथ *श्री कृष्ण

Diwali poems in hindi

Image
दीवाली पर एक बघेली भाषा की बेहतरीन कविता Diwali hd image श्री गणेशाय नमः नमन सोंधी माटी लोनी बघेली मंच। घनाक्षरी दिया तुम बनाइ के, घिउ मा भिंजाइ के। सरस्वती पुजाइ के, दीप तुम जराबा।। क्रोध का भुलाइ के , मिल लिहा लहाइ के। कुसुली बनबाइके ,  भोज तुम कराबा।। टठिया सजाइ के, नरियर मगाइ के। कलशा बइठाइके ,  चौंक तुम पुराबा।। धनदेबी मा आइके, खीर मधुर खाइके। बढ़िंयाँ ठहराइके, किस्मत फहराबा।। फरिका तू छपाइ के, छुहिन से पुताइके। घर का चमकाइके, घूर तुम हटाबा।। गइया नहबाइके, सींघ का रँगवाइके। लड़िकौ मिलि काम मा, हाथ तुम बँटाबा।। घर घर मा जाइके, सबका गोहराइके। कोयल अस गाइके, विरोध का घटाबा।। फुलझरी जलाइके, चकरिउ घुमाइके। प्रेम रूप बंब का, सबतर फटाबा।। देशी पकबान होंय, देशिन मिष्ठान होय। चाइना लड़ी रीझ , कबौ नहिं मँगाबा।। भारत के मान खोय, लिहा ना समान ढोय। छान्हिंन मा भारत कै, ध्वजा तुम टँगाबा।। सरहद मा सैनिक जी, जूझि मरैं दैनिक जी। उनखे कुरबानी का, सेंति नहिं ठगाबा।। संकट मा देश होय,

सकारात्मक सोच का महत्व!

Image
आप व आपके संपूर्ण परिवार को मेरे व मेरे परिवार की तरफ से धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं मां लक्ष्मी  कि कृपा आप पर बनी रहे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो। जय मां लक्ष्मी🙏 *सकारात्मक सोच का महत्व!* एक व्यक्ति ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहा था। ऑटो वाला बड़े आराम से ऑटो चला रहा था। एक कार अचानक ही पार्किंग से निकलकर रोड पर आ गई। ऑटो ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाया और कार, ऑटो से टकराते-टकराते बची। कार चला रहा आदमी गुस्से में ऑटोवाले को ही भला-बुरा कहने लगा जबकि गलती उसकी थी! ऑटो चालक एक सत्संगी (सकारात्मक विचार सुनने-सुनाने वाला) था। उसने कार वाले की बातों पर गुस्सा नहीं किया और क्षमा माँगते हुए आगे बढ़ गया। ऑटो में बैठे व्यक्ति को कार वाले की हरकत पर गुस्सा आ रहा था और उसने ऑटो वाले से पूछा... तुमने उस कार वाले को बिना कुछ कहे ऐसे ही क्यों जाने दिया।उसने तुम्हें भला-बुरा कहा जबकि गलती तो उसकी थी। हमारी किस्मत अच्छी है.... नहीं तो उसकी वजह से हम अभी अस्पताल में होते। ऑटो वाले ने बहोत मार्मिक जवाब दिया...... "साहब,. बहुत से लोग गार्बेज ट्रक (कूड़े का ट्रक) की तरह

Diwali image 2019

Image
Hello Friends today I wanna share with you beauty full Diwali image 2019 Diwali image 2019 Diwali image crackers Diwali best gift  Now a days people gave many different types of gifts like sweets, coins, greetings, new accessories etc. Now a days people gave many different types of gifts like sweets, coins, greetings, new accessories etc.

Happy Diwali 2019

Image
Hello Friends today I want to talk about colourful happy Diwali 2019 images.  Diwali festival are coming soon . Diwali is the festival of light. If you want to search Diwali whatsapp status,Diwali wishing, Diwali wallpapers,Diwali rangoli pictures,Diwali hindi wishing, happy Diwali 2019 greetings, Diwali message in hindi, Diwali pictures in hindi, Diwali hd wallpapers,Diwali gifs, Diwali gifts, Diwali sweets pics, Diwali crackers and Diwali worship see here .   Diwali image 2019 Diwali hd wallpaper Diwali best wishes Diwali message in hindi, Diwali pictures in hindi, Diwali hd wallpapers, Diwali message in hindi Diwali pictures in hindi          Diwali celebration image Diwali pictures in hindi    Diwali gifs Know more Diwali :  Click here If you like this post plese comment us and visit our other post . Thank you