Swami vivekanand quotes in hindi

Swami vivekanand नव वर्ष में आप सभी को प्रेरणादायक सफलताएं मिलें।🙏🙏🙏 दोस्तों आज मैं स्वामी विवेकानंद जो कि महान प्रेरणा स्त्रोत है उनके कुछ विचार आपसे शेयर करने जा रहा हूं। कर्म वही है जिसके द्वारा आत्म भाव का विकास हो और जिसके द्वारा अनात्म भाव का विकास हो वह कर्म नहीं है। किसी से बहस करने की आवश्यकता नहीं तुम्हें जो कुछ सिखाना है सिखाओ औरों की बात में मत भूल जाओ उनको अपनी अपनी धुन में मस्त रहने दो सदैव सत्य की जीत होती है। किसी विषय में मन को चारों और से खींचकर लगाने का नाम ही ध्यान एकाग्र करने की शक्ति आ जाने से फिर चाहे जिस विषय में मन को एकाग्र किया जा सकता है चालाकी से कोई बड़ा काम नहीं होता प्रेम सच्चाई पर प्रीति और पराक्रम की सहायता से सारे काम से तो होते हैं 'तत्कुरूम पौरूषम' अब तो उद्योग करो। विपरीत परिस्थितियों से हम विचलित ना हो पाए यह सीखने के बाद हमें यह भी सीखना पड़ेगा कि सुख से हम फूल ना उठे हमें अपने को मंगल आमंगल दोनों से परे समझना पड़ेगा कि जहां एक से संबंध जोड़ा दूसरा जरूर आ जाएगा। लोहा जब तक गर्म होता है तभी उसे चोट लग सकती ...